स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान पर प्रांत विचार वर्ग की बैठक कल बिलासपुर में
जिला ऊना के स्वयं सेवी भी लेंगे इसमें भाग
ऊना, 25 जुलाई। स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबन भारत अभियान की प्रांत स्तरीय विचार वर्ग की एक महत्वपूर्ण बैठक बिलासपुर में 27 जुलाई को सुबह 10 बजे होगी। यह जानकारी स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबन भारत अभियान के जिला संयोजक सत्यदेव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबन भारत अभियान के अखिल भारतीय सह संगठक सतीश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि त्रिप्रांतीय संगठक विनय शर्मा वशिष्ठ अतिथि व चर्चा प्रवर्तक के रूप में अपना उद्बोधन करेंगे। सत्यदेव शर्मा ने बताया कि जिला ऊना से इस प्रांतीय विचार वर्ग बैठक में अनेकों कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि स्वदेशी अपनाओ, भारत को आत्मनिर्भर बनाओ, स्वदेशी जागरण मंच का बड़ा अभियान है। हाल ही में स्वदेशी जागरण मंच ने पंजाब के लुधियाना में एक अहम सामाजिक पहल करते हुए स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबी अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि देश को स्वदेशी उत्पादों को आम जन तक पहुंचाने लिये मंच के प्रांत कार्यकर्ता स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान चलाकर आम जनता के बीच अलख जगाना है ताकि आमजन स्वदेशी उत्पादों को खरीद कर उपयोग करें जिससे देश विश्व की दूसरी अर्थव्यवस्था को बन सके। प्रांतीय बैठक में बेरोजगारी दूर करने के लिये एकमात्र उपाय कुटीर उद्योग धंधों पर चर्चा होगी। स्वावलंबी भारत अभियान के कार्यक्रम को पूर्णतया सफल बनाने के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर रोजगार सृजन कार्यालय खुलवाने पर भी बैठक में विचार किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने लोगों को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने और विदेशी सामान का बहिष्कार करने के लिए अभियान आरंभ किया है। इस अभियान को प्रदेश तथा जिला स्तर पर गति देने की रूपरेखा पर विचार होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच के आह्वान पर स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के शुरुआत में व्यापारी, उद्योग, व्यवसाय, किसान, श्रमिक, छात्र, धार्मिक, आध्यात्मिक एवं अन्य सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न संगठनों के राष्ट्रीय नेताओं की सहभागिता पर चर्चा होगी। सभी से इस अभियान के प्रति अपनी एकजुटता और सक्रिय समर्थन लिया जाएगा।