हमीरपुर में बारिश से छह मकान जमींदोज, प्रभावितों को 25-25 हजार फौरी राहत, राहत शिविर में ठहराए बेघर परिवार
हमीरपुर में बारिश से छह मकान जमींदोज, प्रभावितों को 25-25 हजार फौरी राहत, राहत शिविर में ठहराए बेघर परिवार
चबूतरा में बरपा कुदरत का कहर प्रभावितों को 25-25 हजार रुपए फौरी राहत 15 गोशालाएं धड़ाम, मकानों को नुकसान राहत शिविर में ठहराए बेघर परिवार
जिला के सभी क्षेत्रों में दो दिन से जारी बारिश के कारण व्यापक नुकसान हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिला में चबूतरा समेत छह मकान और 15 गोशालाएं पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं, जबकि सात अन्य मकानों को भी भारी क्षति पहुंची है। सुजानपुर उपमंडल के गांव चबूतरा खास में रविवार को जमीन धंसने के कारण पांच मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। इनमें तीन पक्के मकान और दो कच्चे मकान शामिल हैं। गोशालाएं भी ध्वस्त हुई हैं। खतरे की जद में आए गांव के अन्य मकानों को भी खाली करवाया गया है।
बता दें कि चबूतरा खास में नरोत्तम दास, सुमन और सुनील कुमार के पक्के मकान ध्वस्त हुए हैं। जबकि, बैंशी राम और केवल कृष्ण के कच्चे मकान भी जमींदोज हो गए हैं। इन पांचों परिवारों को 25-25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है तथा बेघर लोगों के लिए राहत शिविर स्थापित किया गया है, जहां उनके भोजन की व्यवस्था की गई है। एसडीएम सुजानपुर विकास शुक्ला की निगरानी में सभी प्रबंध किए गए हैं। उपतहसील कांगू के गांव डोहग में भी मोहम्मद अनवर का एक कच्चा मकान ध्वस्त हुआ है।
42 कच्चे, चार पक्के घर क्षतिग्रस्त
42 कच्चे मकान और चार पक्के मकान ध्वस्त होने से1.31 करोड़ के नुकसान का अनुमान है। 245 कच्चे और 17 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे 1.49 करोड़ का नुकसान हुआ है। 33 अन्य भवनों को भी 12.82 लाख रुपए की क्षति पहुंची है। जिला भर में 122 डंगे गिरे हैं, जिनमें लगभग 1.10 करोड़ की क्षति हुई है। 313 गोशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 1.45 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।