
नेशन न्यूज़,चंडीगढ़ । हरियाणा ग्रंथ एकेडमी के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक के रुप में पदभार संभाला।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव नाथ कपूर सहित भाजपा एवं संस्थान के अथिकारियों ने अभिनंदन किया।
वीरेंद्र चौहान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान नव दायित्व के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताते हुए ग्रामीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करने एवं सरकार की ग्रामीण उत्थान की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प व्यक्त किया।
इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रही जन प्रतिनिधियों को भी वीरेंद्र चौहान ने संबोधित किया।चौहान ने विशेषकर राजनीति में नेतृत्व की भूमिका निभाने का महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति में 33प्रतिश्त महिलाओ को विधानसभाओं एवं लोकसभा में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है,इसलिए महिलाओं को सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में स्वयं को सक्षम बनाना होगा। शिव नाथ कपूर के आलावा,सतनाम आहुजा,राजेश शर्मा,मंडल अध्यक्ष मुकेश भारती,एडवोकेट नवीन कपूर, केवल कृष्ण कुकरेजा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी वीरेंद्र चौहान का अभिनंदन किया ।इस अवसर पर संस्थान के परिसर में चौहान ने पौधारोपण भी किया।