हिमाचल उजड़ा केंद्र सरकार बेखबर, दिल्ली से चंबा लौटते ही CM ने कसा तंज
कहा, नहीं दिया विशेष राहत पैकेज
आपदा को भी राजनीति के तराजू पर तोल रहे
दिल्ली से आपदा प्रभावित चंबा जिला के दौरे पर आने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमारे लोग आपदा से उजड़ गए, घर बह गए, जिंदगियां बिखर गईं, लेकिन अफसोस, केंद्र सरकार की ओर से अब तक विशेष राहत पैकेज नहीं आया। जब वक्त की मार सबसे भारी होती है, तो राहत का इंतजार और भी दर्दनाक हो जाता है। हमने अपने सीमित संसाधनों से हर पीडि़त तक मदद पहुंचाने की कोशिश की है, क्योंकि हमें मालूम है, समय पर मिली राहत ही सच्ची राहत होती है। अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जब जनता का दु:ख आसमान छू रहा है, तब केंद्र की चुप्पी किसकी सेवा कर रही है? क्या आपदा भी अब राजनीति के तराजू पर तोली जाएगी? हम केंद्र सरकार से फिर आग्रह करते हैं- अब देरी न करें, विशेष आपदा पैकेज तुरंत जारी करें। इन दिनों हिमाचल भीषण आपदा का सामना कर रहा है।
दो दिन बारिश का अलर्ट सतर्क रहें लोग
मुख्यमंत्री सुक्खू ने नुकसान कम करने के लिए राज्य के लोगों को भी आगाह किया है। उन्होंने लिखा मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में आने वाले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश के चलते कुछ हिस्सों में हालात चुनौतीपूर्ण बन सकते हैं। ऐसे में आप सभी से मेरा आग्रह है कि कृपया सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा बचें। संकट की इस घड़ी में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
देखते ही देखते मिनटों में बेघर हो गए परिवार
शनिवार को सीएम ने फतेहपुर, इंदौरा, भरमौर और आसपास के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया तथा अधिकारियों से चंबा में हुए नुकसान की जानकारी ली। कई स्थानों पर जो दृश्य देखने को मिले, वे हृदय को गहराई तक झकझोर देने वाले थे