हिमाचल के उपभोक्ताओं को स्मार्ट बिजली मीटर से मिलने वाली है बड़ी सुविधा
उपभोक्ताओं को हर तरह की जानकारी देगा स्मार्ट बिजली मीटर
-मोबाइल एप्प से पता चलेगा कितनी बिजली कब खर्च की
-बिजली गुल होने पर भी तुरंत आएगी मोबाइल पर जानकारी
-पोस्ट पेड को प्री पेड मीटर में भी कर सकेंगे कन्वर्ट
-शिमला जोन से हुई शुरूआत, बोर्ड ने किया गो लाइव इवेंट
हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को उनके स्मार्ट बिजली मीटर से बड़ी सुविधा मिलने वाली है। आपने कितनी बिजली खर्च की और किस वक्त खर्च की है, उसे किस तरह से मैनेज करना है यह व्यक्ति खुद अपने आप कर सकेगा। इतना ही नहीं घर में बिजली गई और वह कब तक दुरूस्त हो जाएगी इसका भी मैसेज आएगा। नए स्मार्ट मीटर में बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं को इस तरह की कई सुविधाओं से लैस कर दिया है जिसमें केवल एक एप्प को मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। आपका बिजली मीटर मोबाइल से जुड़ जाएगा जिसमें हर तरह की सूचना मिल जाएगी। इससे न केवल उपभोक्ताओं को बल्कि बिजली बोर्ड को भी बड़ी राहत मिलने वाली है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड ने स्मार्ट मीटर को लेकर गो लाइव इवेंट रखा था जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाई। बिजली बोर्ड इसकी शुरूआत शिमला जोन से कर रहा है शिमला जोन के चीफ इंजीनियर राकेश ठाकुर ने रिकॉर्ड समय में स्मार्ट मीटरों को रियल टाइम से जोडऩे में महत्वपूर्ण काम किया है।
अप्रावा नामक कंपनी को बिजली बोर्ड ने इस साल की शुरूआत में काम सौंपा था और 6 महीने की अवधि में इस काम को पूरा किया गया है। बताया जाता है कि अभी शिमला जोन में ही इस प्रोजेक्ट को लागू किया गया है शेष में बाद में किया जाएगा। शिमला जोन में महत्वपूर्ण क्षेत्र इंडस्ट्रीयल एरिया है