हिमाचल के कांगड़ा में तूफान ने मचाई भारी तबाही, ट्रक पर गिरा पेड़, चालक समेत दो लोगों की मौत
मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार अल सुबह आए अंधड़ ने कहर बरपाया है। सोमवार सुबह आए तूफान ने कांगड़ा जिला में भारी तबाही मचाई है। नगरोटा बगवां के अंतर्गत खावा गांव में एक ट्रक पर पीपल का पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से ट्रक चालक संजीव कुमार और टेक चंद की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस समेत दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पेड़ को काटकर ट्रक में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। पेड़ गिरने से ट्रक पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रक चालक और अन्य शख्स चाय पीकर ट्रक पर चढ़े तो तेज तूफान के चलते एक पेड़ सीधा ट्रक पर आ गिरा, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेज दिया।