हिमाचल के तीन युवकों की मौत अमृतसर में कार ने बाइक को मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल चला रहा था गाड़ी
(Surjeet Thakur)::पंजाब के अमृतसर में बड़ा हादसा हुआ है। कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। यह हादसा सोमवार-मंगलवार रात को हुआ है।
अमृतसर के स्थानीय रामतलाई चौक से एलिवेटिड पर रॉन्ग साइड में जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है। तीनों युवक हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं। वे तीनों अमृतसर के सौ फुटी रोड पर एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है। जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार टैक्सेशन विभाग के किसी अधिकारी की है। उसका ड्राइवर पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल है।