हिमाचल के सोलन में निजी स्कूल संचालक की हत्या, आरोपी फरार
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के निदेशक की हत्या का मामला सामने आया है। वहीं, आरोपी को पकड़ने के लिए भी पुलिस टीम रवाना हो गई है।
नए साल के पहले दिन सोलन के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के निदेशक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी निदेशक का रिश्तेदार ही था। दोनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई, जिससे आरोपी ने तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
फिलहाल शव को एमएमयू हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ले गई है। वहीं, आरोपी को पकड़ने के लिए भी पुलिस टीम रवाना हो गई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि निजी स्कूल के संचालक की हत्या हुई है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या किस बात को लेकर हुई है इसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा।