हिमाचल के सोलन में पहले गोली मार कर मौत के घाट उतारा, फिर सिर धड़ से अलग कर गाड़ा और बाकी शरीर जला डाला
जिला सोलन के सपरून क्षेत्र में शिकार के दौरान एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 38 वर्षीय सोमदत्त उर्फ सोनू 21 जनवरी को जंगल में गया था और लौटकर नहीं आया। जांच के दौरान पुलिस ने भुट्टो और संदीप की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
संदीप ने शिकार के दौरान गलती से सोमदत्त पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए दोनों आरोपियों ने सोमदत्त का शव प्लास्टिक के बोरे में डालकर सिरमौर जिला के वासनी जंगल में ले जाकर गुफा में छिपा दिया। वहां उन्होंने मृतक का सिर धड़ से अलग किया और धड़ को जला दिया। पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने मीडिया को जानकारी साझा की कि मृतक का सिर सोलन जिला के सुल्तानपुर जंगल में गाड़ा गया, जबकि बंदूक को संदीप ने अपने घर के पास छिपा दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का सिर और धड़ बरामद कर लिया है। इसके अलावा संदीप के घर से बंदूक और जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। फोरेंसिक जांच और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की जांच जारी है।