हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, आप भी जानिए
नियमों में बड़ा बदलाव, 1500 मीटर की रेस संग डोप टेस्ट अलग से
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट में युवाओं को 1500 मीटर दौड़ के अलावा इस बार 100 मीटर रेस का इवेंट भी पास करना होगा। इससे पहले हुई पुलिस भर्ती में 100 मीटर रेस का इवेंट नहीं था, लेकिन पुलिस भर्ती के नियमों में किए गए बदलाव के बाद अब इस बार की पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट में 100 मीटर रेस का इवेंट भी शामिल किया गया है। पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 14 सेकंड में 100 मीटर रेस और महिला उम्मीदवारों को 17 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को पांच मिनट 30 सेकंड में 1500 मीटर दौड़ और महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर दौड़ तीन मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी। वहीं पुरुष उम्मीदवारों को 1.35 मीटर ऊंची कूद और महिला उम्मीदवारों को 1.10 मीटर की ऊंची कूद लगानी होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को तीन मौके मिलेंगे। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों को चार मीटर और महिला उम्मीदवारों को तीन मीटर लंबी छलांग लगानी होगी। इसके लिए तीन मौके दिए जाएंगे।
पुलिस भर्ती में युवाओं को डोप टेस्ट भी किया जाएगा। पुलिस विभाग की ओर से पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। पुलिस भर्ती को लेकर जल्द ही ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल जारी किया जा सकता है। पुलिस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट/ लिखित परीक्षा/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, हाइट और एनसीसी सर्टिफिकेट के अंकों के आधार पर किया जाएगा। पुलिस भर्ती में लिस्ट लिखित परीक्षा के 90 अंक, हाइट के छह अंक और एनसीसी सर्टिफिकेट