हिमाचल प्रदेश में जनवरी से एक ही बिजली मीटर पर मिलेगी सब्सिडी
इसी महीने पूरी करनी होगी उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी
अगले महीने से नए प्रारूप में बिल देना चाहती है सरकार
प्रदेश सरकार के निर्णय के मुताबिक माना जा रहा है कि जनवरी से बिजली उपभोक्ताओं को एक ही बिजली मीटर पर सबसिडी मिले। बीच में इस काम में व्यवधान पड़ गया था क्योंकि कर्मचारियों ने ईकेवाईसी करने का काम रोक दिया था। मगर अब यह काम शुरू हो गया है और सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द आंकड़ा उसके पास हो। इस आंकड़े के अनुसार फिर सरकार एक ही मीटर पर सबसिडी देगी जिससे उसको फायदा होगा। हालांकि इसमें उपभोक्ताओं को नुकसान जरूर उठाना पड़ेगा मगर सरकार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है जिसपर सबसिडी का बोझ काफी ज्यादा पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार बिजली बोर्ड को उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी का काम तेजी के साथ पूरा करने को कहा गया है। ऐसे में इस सप्ताह बोर्ड प्रबंधन अपने सभी चीफ इंजीनियरों को इसके संबंध में टारगेट देगी। माना जा रहा है कि दिसंबर महीने में इस काम को पूरा करने का टारगेट दिय जाएगा ताकि जनवरी महीने में सरकार की योजना को अमलीजामा पहनाया जा सके।
राज्य में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अभी सरकार 125 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान कर रही है। यह सबसिडी हरेक बिजली मीटर पर दी जा रही है। सरकार का तर्क है कि सभी लोगों को इसका लाभ देना है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि एक ही व्यक्ति अपने सभी बिजली मीटरों पर यह लाभ हासिल करेगा जोकि हो रहा है। एक-एक व्यक्ति के नाम पर कई-कई मीटर लगे हुए हैं और यह तर्क सरकार के सामने आया है। ऐसे में सरकार ने साफ कर दिया है कि एक ही बिजली मीटर पर बिजली की 125 यूनिट मुफ्त दी जाएगी फिर चाहे व्यक्ति के नाम पर कितने भी मीटर हों। इसी का डाटा तैयार करने का काम इन दिनों चल रहा है।