हिमाचल प्रदेश में 28 फरवरी से तीन मार्च तक होगी 55 टोल बैरियरों की नीलामी
हिमाचल में 55 टोल बैरियरों की नीलामी होने जा रही है। बैरियर लेने वालों को अपने बजट से ही सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे।
हिमाचल प्रदेश में 55 टोल बैरियरों की नीलामी 28 फरवरी से तीन मार्च तक होगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने टोल बैरियरों की नीलामी से 165.75 करोड़ की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है। इस बार बीते वर्ष के मुकाबले रिजर्व प्राइज 10 करोड़ रुपये अधिक बढ़ाया गया है। मैहतपुर-गगरेट बैरियर को 30 करोड़, बद्दी को 27 करोड़ और परवाणू बैरियर को 20 करोड़ में नीलाम किया जाएगा। नीलामी जिला स्तर पर होगी। बैरियर लेने वालों को अपने बजट से ही सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। फास्टैग सुविधा से जुड़ने वाले सात बैरियरों पर 45 दिन में कैशलेस वसूली शुरू करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर टेंडर को रद्द कर दिया जाएगा
राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ने सभी जिलों में टोल बैरियरों की नीलामी का शेड्यूल जारी कर दिया है। सोलन, ऊना और शिमला में नीलामी 28 फरवरी को सुबह 11 बजे होगी। सिरमौर और बिलासपुर में एक मार्च तथा नूरपुर और बीबीएन में नीलामी तीन मार्च को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। सोलन में नीलामी जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, ऊना में बचत भवन, शिमला में कसुम्पटी स्थित कर एवं आबकारी विभाग के कार्यालय में नीलामी होगी। सिरमौर में नाहन स्थित एसएफडीए हॉल, बिलासपुर में जिला परिषद हॉल, नूरपुर में जाच्छ स्थित विभागीय कार्यालय और बीबीएन में नीलामी झाड़माजरी स्थित इंडस्ट्रियल हॉल में होगी।