हिमाचल में एक सप्ताह तक माैसम साफ रहने के आसार, पांच स्थानों पर न्यूनतम पारा माइनस में
गुरुवार को माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अगले सात दिनों तक मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में आगामी सात दिनों तक माैसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, बुधवार को जारी बुलेटिन में 12 व 13 दिसंबर को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया था। गुरुवार को माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 18 दिसंबर तक मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है। आज लाहाैल-स्पीति के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। वहीं, अगले 24 घंटों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अगले 4-5 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। वहीं राज्य के पांच स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 5.0, सुंदरनगर 1.2, भुंतर 1.2, कल्पा -1.8, धर्मशाला 3.4, ऊना 0.0, नाहन 6.2, पालमपुर 2.5, सोलन 0.8, मनाली 3.9, कांगड़ा 4.8, मंडी 2.4, बिलासपुर 2.3, हमीरपुर 1.2, चंबा 6.2, जुब्बड़हट्टी 5.1, कुफरी 2.3, कुकुमसेरी -5.0, नारकंडा 1.9, भरमाैर 3.8, रिकांगपिओ -0.4, सेऊबाग 2.0, धाैलाकुआं 4.2, बरठीं 0.1, पांवटा साहिब 8.0, सराहन 4.0, देहरा गोपीपुर 4.0, ताबो -11.3 व बजाैरा में 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
सैलानी घूमने आएं, सुरक्षा का भी रखें ध्यान
लाहौल का रुख करने वाले पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में ही सफर करें। यह भी सुनिश्चित