हिमाचल में कांग्रेस सरकार के दो साल का कच्चा चिट्ठा लेकर राजभवन पहुंची भाजपा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल ने नेताओं के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को सौंपा ज्ञापन
हिमाचल में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर एक तरफ बिलासपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम चल रहा था, तो दूसरी तरफ विपक्षी दल भाजपा सरकार के खिलाफ एक डॉक्यूमेंट लेकर राज्यपाल के पास पहुंची। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल की अगवाई में भाजपा नेताओं ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को एक डॉक्यूमेंट सौंपा, जो करीब 100 पन्नों से ज्यादा का था। इस सरकार का कच्चा चि_ा बताया गया। इसमें सरकार पर भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के कई आरोप लगाए गए थे। इस डॉक्यूमेंट पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और प्रदेश मीडिया प्रभारी रणधीर शर्मा ने सिग्नेचर किए हुए हैं। इसके जरिए कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार, फिजूल खर्ची और आर्थिक को प्रबंधन के आरोप लगाए हैं। कुछ दस्तावेज भी साथ में अटैच किए गए हैं।
भाजपा का दावा है कि पार्टी ने सरकार के 18 कथित घोटाले पकड़े हैं। इस डॉक्यूमेंट में दस्तावेजों के साथ हमीरपुर के भू-सौदों से लेकर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की रेड में सरकार पर आरोप लगाए गए हैं। इस डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को झूठी गारंटियां देकर गुमराह किया और बाद में किसी गारंटी को पूरी तरह लागू नहीं किया। भाजपा ने इस डॉक्यूमेंट में 24 महीने के 24 जन विरोधी निर्णय भी अलग से संकलित किए हैं। इसमें संस्थाओं को बंद करने से लेकर डीजल पर वेट बढ़ाने, सीमेंट के रेट बढ़ाने, बिजली महंगी करने, औद्योगिक क्षेत्र की बिजली के रेट बढ़ाने, राजस्व विभाग की सेवाएं महंगी करने,