हिमाचल में बसेंगे तीन नए शहर, सालभर विधानसभा भवन खोलने की तैयारी, पढ़ें देश दुनिया की बड़ी खबरें
हिमाचल प्रदेश में तीन नए शहर बसाए जाएंगे। प्रदेश में तीन शहर बनाने की कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को शहरी विकास विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश के सुन्नी, बैजनाथ व पपरोला को नगर पंचायत से अब नगर परिषद बनाने के लिए आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं। इसके अलावा सिरमौर की शिलाई पंचायत को नगर पंचायत बनाने के लिए आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं। प्रदेश में तीन शहर बसाने के लिए दो सप्ताह में आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं।
शीतकालीन सत्र यानी महज चार-पांच दिन के लिए ही विधानसभा भवन को खोला जाता है, बाकी दिन इस भवन पर ताला लटका देखा जा सकता है, लेकिन अब तपोवन विधानसभा कुछ समय के लिए ही नहीं बल्कि सालभर के लिए खुला रखा जाएगा। इसके लिए विशेष योजना पर काम चल रहा है। देश-दुनिया से आने वाले सैलानियों सहित प्रदेश के छात्रों को यहां आने व विधानसभा परिसर सहित हॉल को गैलरी से देखने की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं छात्र भी विद्यार्थी विधानसभा चला सकें इसके लिए प्लान किया जाएगा।