हिमाचल में भारी बारिश से तबाही, आनी में भवन गिरा, अगले 6 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-भूस्खलन से तबाही जारी है। भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं। कुल्लू के आनी में भूस्खलन के चलते निर्माणाधीन भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। यह भवन खाली था, क्योंकि साल 2023 में जो भवन गिरे थे उसकी जद में यह भवन भी आ गया था, जिसके बाद से यह खाली चल रहा था।
एसडीएम आनी लक्षमण कनेट थोड़ी देर में इस क्षेत्र का दौरा करेंगे ताकि अन्य भूस्खलन से संवेदनशील भवन से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। वहीं, भारी बारिश के चलते राज्य में मंगलवार सुबह 10 बजे तक छह नेशनल हाईवे सहित 1311 सड़कें बंद रहीं। इसके अतिरिक्त 3263 बिजली ट्रांसफार्मर व 858 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित होने से सैकड़ों गांवों में बिजली-पेयजल की आपूर्ति ठप है।
वहीं, मौसम विभाग शिमला ने अगले 6 घंटों के लिए चंबा और कांगड़ा जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अगले 6 घंटों में बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना जिलो में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, एक से दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।