हिमाचल मे फर्जी तरीके से 20 करोड़ का लोन लेने के मामले में विजिलेंस ने कब्जे में लिया रिकॉर्ड
ऊना जिले में एक व्यक्ति विशेष को 20 करोड़ रुपये का फर्जी तरीके से लोन लेने और धोखाधड़ी मामले में कांगड़ा सहकारी बैंक का शुक्रवार को रिकाॅर्ड कब्जे में ले लिया है।
विजिलेंस ब्यूरो ने ऊना जिले में 20 करोड़ रुपये का फर्जी तरीके से लोन लेने और धोखाधड़ी मामले में जांच तेज कर दी है। टीम ने शुक्रवार को कांगड़ा सहकारी बैंक का रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है। कुछ रिकॉर्ड सोमवार को विजिलेंस कार्यालय में जमा करवाने को कहा है। विजिलेंस ने एसपी वीरेंद्र कालिया को मामले की जांच सौंपी है। आरोप है कि यह लोन एक व्यक्ति ने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से लिया गया है।
वहीं आईजी विजिलेंस विमल गुप्ता ने इस मामले में शुक्रवार को जांच कर रहे वीरेंद्र कालिया और विजिलेंस के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मामले पर चर्चा की गई। अब बैंक के संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और मैसर्स होटल लेक पैलेस के मालिक युद्ध चंद बैंस को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इस मामले में पहले भी दो बार जांच हो चुकी है, लेकिन अब विजिलेंस इस मामले की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि मामले की परतें खुलने पर कई नेताओं के नाम भी जांच की जद में आ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि विजिलेंस ने आरोपी व्यक्ति, बैंक के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मैसर्स हिमालय स्नो विलेज और मैसर्स होटल लेक पैलेस के मालिक युद्ध चंद बैंस पर आरोप हैं