100 पेटी देशी, 21 अंग्रेजी और 2 पेटी बीयर, पुलिस के हत्थे चढ़े नशा तस्कर
बिलासपुर। जिला बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बरमाणा पुलिस थाना के तहत दो अलग-अलग मामलों में 123 पेटियां बरामद की है। इसमें 21 पेटी अंग्रेजी शराब, 100 पेटी देसी शराब और 2 पेटी बीयर शामिल है। पुलिस ने मामलों को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की है। आगे की जांच जारी है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अवैध नशे के कारोबार के बारे में पुलिस को सूचना देकर अभियान में सहयोग करें।