Dy CM मुकेश अग्निहोत्री का ऐलान, हारे नेता नहीं करेंगे कार्यक्रमों का उद्घाटन
विधायक राकेश जम्वाल ने उठाया था नलवाड़ मेले का मामला
उप मुख्यमंत्री मुकेश अगिनहोत्री ने कहा है कि विधायकों की संस्था को मजबूत करने के लिए सरकार एक गाइडलाइन बनाएगी, ताकि संवैधानिक पदों पर मौजूद लोग ही उद्घाटन आदि कर सकें। विधानसभा की प्रोटोकॉल कमेटी इस मामले को देखेगी। इससे पहले सदन में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने नलवाड़ी मेले का मामला उठाया था, जिसमें उनका कहना था कि वहां हारे हुए नेता को उद्घाटन के लिए बुलाया जा रहा है। इस पर मुकेश ने कहा कि सरकार भाषा संस्कृति विभाग की तरफ से एक गाइडलाइन बनाएगी। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी प्रोटोकॉल कमेटी को मामला भेजने की बात कही। प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर के नलवाड़ी मेले में एक कांग्रेस नेता से उद्घाटन करवाने की बात कही जा रही है, जबकि मुख्यमंत्री ने सदन में आश्वस्त किया था कि उद्घाटन पट्टिकाओं में हारे हुए लोगों के नाम नहीं लिखे जाएंगे, मगर फिर भी नलवाड़ी मेले के उद्घाटन में ऐसे नेता को बुलाया जा रहा है, जो चुनाव हार चुका है।
इस पर उप मुख्यमंत्री मुकेश ने कहा कि एक कमेटी बनाकर कैबिनेट के सामने यह मामला लाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी परिस्थिति न हो। उन्होंने कहा कि मंत्री, अध्यक्ष या उपाध्यक्ष ही ऐेसे मेलों का समापन करते हैं। मुकेश अगिृनहोत्री ने कहा कि सुंदरनगर नलवाडी मेले को लेकर क्या हो रहा है, उस पर चर्चा करेंगे। इस मामले में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कहा कि भाजपा विधायक ने यह मामला उठाया है। यह गंभीर है, लेकिन इनकी सरकार में भी ऐसा ही होता आया है। अपने समय में भाजपा को भी सोचना चाहिए था।