49 लाख के आलू लेकर व्यापारी गायब, ऊना में एजेंट को चपत लगा गए शातिर, पुलिस ने शुरू की जांच
शहर ऊना के एक व्यापारी ने 49 लाख रुपए की आलू की फसल के पैसे हड़पने मामलों में दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज करवाई है। उक्त दोनों व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद शरीफ निवासी बिजलीपुरा, जल निगम कार्यालय के पास, शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) व मोहम्मद आसिफ पुत्र अजीज अहमद प्रोप. ऑफ जफर ट्रेडर्स के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता अनुज ओहरी निवासी वार्ड-9, तहसील व जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) ने बताया कि वह पेशे से पिछले 15-16 वर्षों से ऊना सब्जी मंडी में कमीशन एजेंट हूं। उन्होंने बताया कि सात नवंबर को मोहम्मद शरीफ नाम का एक व्यक्ति उसके पास आया और उसने मुझे शाहजहांपुर (उप्र) स्थित जफर ट्रेडर्स नाम की अपनी कंपनी में आलू की आपूर्ति करने के लिए कहा और बताया कि वह जफर ट्रेडर्स के लिए काम कर रहा है, जिसके बाद उसने उक्त व्यक्ति शरीफ की बातों पर विश्वास कर लिया और उसके लिए उसने किसानों से आलू का प्रबंध कर शरीफ व उसकी कंपनी को सप्लाई कर दिया।
पीडि़त ने बताया कि उसने कुल मिलाकर करीब 49 लाख रुपए के आलू की सप्लाई की थी। आलू मिलने के बाद शरीफ व उसकी कंपनी यानी जफर ट्रेडर्स ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इस तरह इन लोगों ने मेरे साथ धोखाधड़ी की और मुझे बहला फुसलाकर धोखे से मुझसे आलू हड़प लिए तथा अभी तक कभी कोई भुगतान नहीं किया। पीडि़त ने अपनी शिकायत में बताया कि शरीफ व जफर ट्रेडर्स ने उसके विश्वास का दुुरुपयोग किया और उसके साथ बड़ी धोखाधड़ी की है। पीडि़त अनुज कुमार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले के उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएं और उनसे आलू की फसल के पैसे उसे दिलाए जाएं। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले जाँच शुरू की है