HRTC एमडी ने हमीरपुर बस स्टैंड का किया निरीक्षण, नया बस स्टैंड छह महीने में बनाने के निर्देश
नया बस स्टैंड छह महीने में बनाने के निर्देश, अधिकारियों से की चर्चा
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल ने शुक्रवार को हमीरपुर में क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर की क्षेत्रीय कार्यशाला तथा बस स्टैंड हमीरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी भराड़ी स्थित प्रस्तावित बस स्टैंड स्थल का भी दौरा किया गया, जहां पर नया बस अड्डा बनाया जाना है। इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन हमीरपुर बस स्टैंड का निरीक्षण भी लोक निर्माण विभाग, बीएसएमडीए तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से किया गया। यह निर्माण कार्य छह माह के भीतर पूर्ण होने की संभावना है।
निरीक्षण के दौरान डिवीजनल मैनेजर हमीरपुर को निर्देशित किया गया कि वे वर्तमान कार्यशाला को नए स्थल पर स्थानांतरित करने हेतु कार्य योजना तैयार करें तथा पुराने बस स्टैंड के उपयुक्त पुन: उपयोग के लिए विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करें। मंडी भराड़ी में प्रस्तावित बस स्टैंड स्थल का निरीक्षण करते हुए बीएसएमडीए के एक्सईएन को निर्देश दिए गए कि वे संभावित बस प्रवेश और निकास बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए विस्तृत साइट मैप तैयार करें।