18 सीटर ट्रैवलर को मिलेंगे 100 रूट, परिवहन विभाग ने भेजा था 350 का प्रस्ताव
सरकार ने रूट कम करने को फाइल रोकी, परिवहन विभाग ने भेजा था 350 का प्रस्ताव
प्रदेश सरकार जल्द ही बेरोजगार युवाओं को टैम्पो ट्रैवलर चलाने के लिए 100 रूट परमिट जारी करने के आदेश देगी। इससे संबंधित फाइल परिवहन विभाग ने सरकार को भेज दी है। बताया जाता है कि परिवहन विभाग की ओर से 350 रूटों की फाइल भेजी गई थी, मगर इसमें सरकार ने कटौती करने को कहा है। इसी कारण से अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन आरडी नजीम ने इस फाइल को रोक दिया और इसमें कटौती कर 100 रूट रखने का कहा गया है। पहले चरण में इतने ही परमिट परिवहन विभाग को जारी करने को कहा गया है और जल्द ही इस घोषणा को सिरे चढ़ा दिया जाएगा। सरकार मिनी बसें, जो कि 18 सीटर ट्रैवलर होती हैं, को चलाने के लिए बेरोजगार युवाओं को परमिट देगी, जिसकी घोषणा पिछली बार बजट में की गई थी। 18 सीटों वाला ट्रैवलर उन सडक़ों पर चलेगा, जहां पर अभी तक कोई बस नहीं जा रही और वहां पर लोगों को परिवहन के लिए जरूरत है। सरकार चाहती है कि वहां के लोगों को सुविधा प्रदान की जाए, तो वहीं बेरोजगारों को रोजगार भी देने का मकसद है।
इन्हें स्वरोजगार मिलेगा। सभी आरटीओ को इस संबंध में रूट लिस्ट देने को कहा था और वहां से जो सूची मिली, उसे संशोधित करके 350 रूट बनाए गए हैं। पहले चरण में सरकार 100 रूट देगी और इसके बाद दूसरे चरण में अगले वित्त वर्ष में भी रूट दिए जाएंगे। 18 सीटर ट्रैवलर कहीं पर भी आसानी से चल सकता है, जिसके लिए बड़ी सडक़ की जरूरत नहीं रहती। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों कैबिनेट में यह निर्णय लिया था कि बेरोजगार युवाओं को ट्रेवलर के रूट परमिट दिए जाएंगे। कैबिनेट के निर्णय के बाद परिवहन विभाग ने इसकी संभावनाएं देखी और पाया कि प्रदेश में ट्रैवलर का कारोबार चल सकता है