18 सीटर की 346 मिनी बसें चलाने की तैयारी, सरकार से मंजूरी का इंतजार
18 सीटर की 346 मिनी बसें चलाने की तैयारी, सरकार से मंजूरी का इंतजार
हिमाचल प्रदेश में जिन स्थानों पर बड़ी बसें नहीं चलती या फिर बड़ी बसें चलाकर वह रूट घाटे के ही रहे हैं उन पर छोटी मिनी व मिडी बसें चलाई जाएंगी। ऐसे 346 नए रूटों की फेहरिस्त अप्रूवल के लिए कैबिनेट को भेज दी गई हैं, जिन पर मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। यह सभी 18 सीटर बसें होंगी , जिनको टैम्पो भी कहा जाता है। निजी क्षेत्र में इनका आबंटन किया जाएगा। पिछली कैबिनेट में यह मामला नहीं लग पाया था मगर अगली कैबिनेट में इनकी मंजूरी की उम्मीद है। इसके बाद परिवहन विभाग तेजी के साथ 18 सीटर बसों के रूट परमिट जारी कर देगा और बेरोजगार युवाओं को इससे बड़ी राहत मिलेगी। बड़ी संख्या में लोग ऐसे छोटे टैम्पो ट्रैवलर चलाने के इच्छुक है।
रूट परमिट की मंजूरी मिलने के बाद आवेदन लेने का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा और इसके साथ ही आबंटन का दौर भी चल पड़ेगा। इससे पहले हाल ही में परिवहन विभाग ने 148 नई बसों के लिए रूट दे दिए थे, जिसकी मंजूरी भी पहले कैबिनेट से ली गई थी। इनमें जनरल रूट 29 हैं, जिनमें अलग-अलग सीटिंग केपेसिटी की बसों को चलाया जाएगा। यहां 32 सीटर से ऊपर की बसें भी चलाई जा सकेंगी। नए रूटों में 72 रूट ऐसे हैं, जिनमें 18 सीटों वाली बसों को चलाया जाएगा। निगम के 107 सरेंडर रूट थे, जिनमें से 87 रूट पर परमिट जारी किए हैं।
निगम खरीदेगा 100 टैम्पो ट्रैवलर
बताया जाता है कि परिवहन विभाग ने 346 रूटों की पूरी सूची तैयार कर ली है, जिसकी रिपोर्ट उसे आरटीओ की ओर से मिली थी। क्योंकि सरकार चाहती है कि छोटी बसों को चलाया जाए लिहाजा टैम्पो ट्रैवलर इन रूटों पर सेवाएं देंगी। एचआरटीसी ने भी 100 टैम्पो ट्रैवलर खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।