20 करोड़ के लोन मामले में सुनवाई 31 को, आरोपी होटल मालिक ने ले रखी है अदालत से अंतरिम जमानत
20 करोड़ के बैंक लोन घोटाले को लेकर अब अदालत में 31 जनवरी को सुनवाई होगी। शुक्रवार को हाई कोर्ट में मेसर्स हिमालय स्नो विलेज और मेसर्स होटल लेक पैलेस के मालिक युद्ध चंद बैंस की जमानत याचिका को लेकर सुनवाई हुई। इसमें विजिलेंस के अधिकारियों ने भी अपना पक्ष रखा है। अब इस मामले में 31 जनवरी को अदालत में सुनवाई होगी। मेसर्स हिमालय स्नो विलेज और मेसर्स होटल लेक पैलेस के मालिक को अदालत से जांच में सहयोग करने की शर्त पर 24 जनवरी तक अंतरिम जमानत दी गई थी। विजिलेंस मुख्यालय में विजिलेंस की टीम होटल बनाने के नाम करोड़ों के लोन फर्जीवाड़े की जांच को लेकर युद्ध चंद बैंस से पूछताछ कर रही है। विजिलेंस ने केसीसीबी के लोन घोटाले की जांच शुरू कर दी है। होटल बनाने के नाम 20 करोड़ के लोन घोटाले की जांच एसपी विरेंद्र कालिया को सौंपी गई है।
लोन घोटाले की जांच के लिए विजिलेंस की ओर बैंकों के अधिकारियों को भी प्रपत्र जारी किए गए हैं। बैंक अधिकारियों से लोन से संबंधित रिकार्ड मांगा है। होटल बनाने के नाम 20 करोड़ के लोन घोटाले के आरोप में विजिलेंस ने मेसर्स हिमालय स्नो विलेज और मेसर्स होटल लेक पैलेस के मालिकों के साथ-साथ कांगड़ा सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि होटल बनाने के नाम पर करीब 60 करोड़ के लोन का आवेदन किया गया था, जिसमें 20 करोड़ की लोन की राशि जारी कर दी गई। विजिलेंस ने करोड़ों के लोन घोटाले को लेकर जांच शुरू कर दी है। बैंक लोन की राशि किन खातों में ट्रांसफर की गई है, विजिलेंस इसका भी पता लगा रही है।