200 से 500 रुपए में मिलेगा सेब का ‘ए’ ग्रेड पौधा
बागबानी विभाग ने तैयार किए चार लाख बूटे, केंद्रों में आज से शुरू होगी बिक्री
प्रदेश में सेब बागबानों को सोमवार से सेब व अन्य फलों के नए पौधे मिलने का क्रम शुरू हो जाएगा। बागबानी विश्वविद्यालय नौणी तथा उसके मशोबरा सहित अन्य रिसर्च केंद्रों में सोमवार इन पौधों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए विवि तथा रिसर्च केंद्रों ने तैयारियां पूरी कर ली है। बागबानी विश्वविद्यालय व उनके रिसर्च केंद्रों में सेब के ए ग्रेड के पौधे 200 रुपए से 500 रुपए के बीच मिलेंगे। बी ग्रेड के पौधे 150 से 400 रुपए तथा सी ग्रेड के पौधे 100 से 300 रुपए प्रति पौधा की दर से बागबानों को मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा खुमानी, प्लम, आड़ृू व बादाम के ए ग्रेड के पौधे 125 रुपए, बी ग्रेड 100 तथा सी ग्रेड के पौधे 80 रुपए में, अखरोट व पीकान अखरोट 150 से 250, किवी व परसीमेन 100 से 200 रुपए में मिलेंगे। स्ट्रॉबेरी का पौधा चार रुपए में दिया जाएगा। इसी तरह अनार का पौधा 50 रुपए में मिलेगा।
इन केंद्रों पर बागबानों को पहले आओ व पहले पाओ के आधार पर पौधे दिए जाएंगे। नौणी विश्वविद्यालय तथा उसके रिसर्च केंद्रों में उनके स्वयं तैयार किए गए पौधे बागबानों को दिए जाते हैं। ऐसे में इनकी गारंटी रहती है कि जिस वैरायटी के पौधे बागबानों ने खरीदे हैं वह वही निकलेंगे। इस बार विश्वविद्यालय दो लाख से अधिक पौधे बागबानों को मुहैया करवाएगा। क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र मशोबरा के सहायक निदेशक डा. दिनेश ठाकुर ने कहा कि सोमवार से सेब व अन्य फलों की बिक्री शुरू होगी। बागबानों को सेब की रेड रॉट, डार्क बैरन गाला, अर्ली रेड वन, स्परलैट स्पर टू, जेड वन, रॉयलए, ट्रैक्स गाला, ग्रैनी स्मिथ, गाला व अन्य वैरायटी मुहैया करवाई जाएगी।