सोलन से हरजिंदर ठाकुर की रिपोर्ट:-
23 से 25 मई तक सोलन जिला राइफल एसोसिएशन द्वारा 10वीं जिला स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन
सोलन जिला राइफल एसोसिएशन द्वारा 23 मई से 25 मई तक कैथलीघाट महालक्ष्मी फर्नीचर के समीप 10वीं जिला स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में किया जा रहा है।
एसोसिएशन के महासचिव विजय ठाकुर ने बताया कि इसमें .22 राइफल 50 मीटर, .22 पिस्टल 50 व 25 मीटर, .32 रिवाल्वर 25 मीटर और ट्रैप शूटिंग ( 12 बोर ) की प्रतियोगिताएं होगी। 10 मीटर एयर पिस्टल राइफल प्रतियोगिता इसी अवधि में श्री बालाजी गन फायर शूटिंग अकादमी नजदीक छावनी रेस्टोरेंट बायपास रोड सोलन में होगी।
प्रतियोगिता के लिए आर्म्स एनीमेशन प्रतिभागी शूटर को संगठन द्वारा मौके पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना प्रतिभागियों के लिए अनिवार्य होगा।