25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाएगी भाजपा
जयराम बोले, पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती पर होंगे कार्यक्रम
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि 25 दिसंबर को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाने जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन किया जाएगा। सभा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और कविताओं का वाचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में बूथ के युवा सदस्यों द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के भाजपा के संस्थापक और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके प्रमुख योगदान पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता और उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार मंडल स्तर पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत निर्मित किसी सडक़ पर भाजपा के झंडे और तख्ती लेकर एक से दो किलोमीटर लंबी सुशासन यात्रा की जाएगी। यात्रा के बाद चौपाल लगाकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण उपलब्धि एवं योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी।
26 को वीर बाल दिवस
जयराम ठाकुर ने कहा कि 26 दिसबंर देश भर में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। साहिबजादे जोरावर सिंह व फ तेह सिंह के बलिदान से देश में सिर्फ एक आदर्श ही प्रस्तुत नहीं हुआ, बल्कि देश में धर्म व आस्था का परचम स्थापित हुआ है।