250 डीजल बसें खरीदेगा HRTC
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) 250 डीजल बसों की खरीद करेगा। यह बसें निगम को इसी महीने मिल जाएंगी, जिसके लिए तेजी से काम करने को कहा गया है। सरकार ने 250 डीजल बसों की खरीद के लिए उसे मंजूरी दे दी है, जिसका ऐलान सोमवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने की है।
ढली बस अड्डे के उद्घाटन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी इलैक्ट्रिक बसों की खरीद करेगा लेकिन उसमें थोड़ा समय लग रहा है। ऐसे में सरकार ने उसे 250 डीजल बसों की खरीद करने को मंजूरी दी है जो इसी महीने आ जाएंगी। इन बसों की व्यवस्था तत्काल करने का निर्णय लिया गया है। यह बसें 36 या 37 सीटर होंगी। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि 327 इलैक्ट्रिक बसें खरीदी जानी है जिसके लिए टेंडर हो चुका है। इसमें थोड़ा समय लग रहा है लेकिन जल्दी ही पूरे प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसें दिखाई देंगी। उन्होंने कहा कि इस बीच प्रदेश में बसों की काफी ज्यादा जरूरत आन पड़ी है लिहाजा अब 250 डीजल बसों की खरीद की जाएगी। इसके अलावा 100 मिनी, मिडी बसें जो टेंपो ट्रैवलर टाइप की होती है उनको भी लिया जाएगा। ऐसे स्थानों पर जहां बड़ी बसें नहीं जा सकती हैं वहां पर टेंपो ट्रेवलर को चलाया जाएगा।
स्थाई युवाओं को इसमें रोजगार हासिल होगा। उन्होंने कहा कि ढली में बस अड्डे का निर्माण किया गया है जोकि साढ़े 13 करोड़ रूपए से हुआ। ऊपरी शिमला का यह प्रवेश द्वार है जहां ढली का कायाकल्प किया गया है। इसमें अभी और काम किए जाएंगे क्योंकि यहां वर्कशॉप के लिए भी 24 करोड़ रूपए की धनराशि दी गई है। चार्जिंग प्वाइंट्स और वर्कशॉप के पुनरूद्र्धार के लिए सरकार से 110 करोड़ रूपए की राशि मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ बेहतरीन संबंध बनाकर एचआरटीसी का आगे बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है