3 दिन रहेगा भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट, 26 से फिर यैलो अलर्ट
मानसून की मार झेल रहे हिमाचल के चम्बा जिला में बुधवार तड़के 2 बार भूकंप आया। यहां एक घंटे में 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 3.27 बजे 3.3 तीव्रता का पहला भूकंप आया, जिसके बाद 4.39 बजे 4.0 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया। जिससे लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि नुक्सान होने का कोई समाचार नहीं है। नैशनल सैंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार पहला भूकंप सुबह 3.27 बजे आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 रही और इसकी गहराई 20 किलोमीटर भीतर रही। करीब एक घंटे बाद चम्बा में दूसरा भूकंप आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 रही। इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर जमीन के भीतर रही। उधर, धर्मशाला के समीप सुधेड़ नाले में साधु की डूबने से मौत हो गई।
कुनिहार-ज्यालंग गांव के पास उफनती गंभर खड्ड को पार करते हुए एक व्यक्ति बह गया। कुल्लू जिला के शास्त्रीनगर व गांधीनगर में फ्लैश फ्लड से काफी नुक्सान हुआ है। ऊना जिला के गगरेट व अम्ब में भारी बारिश से जलभराव हो गया। बंगाणा में भारी बारिश में पेपर देने पहुंचे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उपमंडल अम्ब के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला टकारला में बारिश का पानी घुस गया। स्कूल के सभी कमरों में लगभग दो फुट तक पानी भर गया। स्कूल का कुछ रिकॉर्ड भी खराब हुआ है। बुधवार को ऊना जिला में बहुत भारी बारिश हुई है। यहां 132.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।