56 लाख की ठगी प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 24 एटीएम, 21 चेकबुक, 14 सिमकार्ड किए बरामद
पुलिस ने 24 एटीएम, 21 चेकबुक और 14 सिमकार्ड किए बरामद
कुल्लू के पीडि़त को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे थे 36 लाख
साइबर क्राइम पुलिस मंडी ने 56 लाख की ठगी के तीन मामलों में तीन अहम गिरफ्तारियां की है। यही नहीं, साइबर पुलिस को इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे में से 24 एटीएम कार्ड, 21 चेकबुक, 14 सिमकार्ड, पांच आधार कार्ड और चार मोबाइल फोन भी मिले हैं, जिनसे ठगी के इस खेल में और कई अहम सबूत साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी की टीम के हाथ लगे हैं। साइबर क्राइम पुलिस ने यह गिरफ्तारियां चंडीगढ़, गाजियाबाद और बिहार से की हैं, जिसमें दो पुरुष आरोपियों के साथ ही एक महिला आरोपी भी शामिल है। सभी आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इन गिरफ्तारियों में पिछले साल सितंबर महींने में कुल्लू के एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर 36.50 लाख रुपए की ठगी का मामला भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम पुलिस ने तीन मामलों में जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया था। इनमें से एक टीम ने 5.48 लाख रुपए की ठगी के मामले में आरोपी अंकिता सिंह उर्फ गुडिय़ा कुमारी पत्नी पवन कुमार पांडे निवासी हाउस नंबर 57 सहकारी नगर अवंतिका प्रथम पुलिस स्टेशन कवि नगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीडि़त को लोन दिलाने के नाम पर 5.48 लाख रुपए ठगे थे, जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी में आठ अपै्रल, 2024 को मामला दर्ज किया था।
खरड़ से उठाया शातिर
दूसरे मामले में कुल्लू के एक व्यक्ति से डिजिटल अरेस्ट कर की गई 36.50 की ठगी के एक आरोपी को भी साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस की टीम ने मनीष चावला पुत्र सोहन लाल चावला