62.90 ग्राम हीरोइन सहित महिला गिरफ्तार
62.90 ग्राम हीरोइन सहित महिला गिरफ्तार..
कांगड़ा-नूरपुर के एसपी अशोक रतन द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत हर रोज बड़े-बड़े नशा तस्करों के खिलाफ अमल में लाई जा रही है।
उसी कड़ी के तहत आज थाना डमटाल के अंतर्गत भद्रोया में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा रजनी वाला उर्फ रज्जी पत्नी अक्षय कुमार निवासी भद्रोया के रिहायशी मकान से छापामारी के दौरान 62.90 ग्राम हीरोइन पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त महिला पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी इंदौरा संजीव यादव ने बताया के महिला एक शातिर तथा असव्यसत अपराधी है जिस पर पहले भी एक एनडीपीएस का मामला दर्ज है तथा नशे के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।