Explained: फ्लाइट में बोर्डिंग नहीं मिली तो मिलेगा मुआवजा, जानिए यात्री के तौर पर अपने अधिकार
अकासा एयर ने 7 यात्रियों को फ्लाइट में बोर्डिंग देने से मना कर दिया था। उसने यात्रियों को कोई मुआवजा भी नहीं दिया था। इस वजह से DGCA ने अकासा एयर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आइए जानते हैं कि अकासा एयर ने यात्रियों को बोर्डिंग देने से मना क्यों किया और अगर एयरलाइंस ऐसा करती हैं तो यात्रियों के क्या अधिकार हैं।