75वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाडी दिखाएंगे खेल कौशल।
हरियाणा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय श्योराण ने बताया कि जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 2 सितंबर से 9 सितंबर तक गुरु नानक इंडोर स्टेडियम लुधियाना पंजाब में किया जाएगा और
लडका वर्ग टीम मे लेविस,अंकुश,जयंत,
मयंक खांची,,वीर सिंह,राहुल,चिराग,सन्नी
,अजय,अभिनव,अकुल भारद्वाज और अनिल शर्मा भाग ले रहे हैं एवं
लडकी टीम मे विजेता जागलान,भूमी कथूरिया,काफी,
अदा खटाना,गरिमा,
मिराह बाभर,प्राची, वंशिका दलाल,सारिका,
मंजू रानी,चेष्टा और वैषन्वी भाग लेंगी।
मीडिया प्रभारी खेल नकुल धनखड ने जानकारी देते हुए बताया कि लडका टीम के टीम आफिसियल चीफ कोच विनय श्योराण,कोच विशाल और मैनेजर कृष्ण कुमार टीम के साथ और
लडकी वर्ग टीम के टीम आफिसियल चीफ कोच महताब सिंह,कोच
दीपक शर्मा और टीम मैनेजर नेहा को नियुक्त किया गया है।
बास्केटबॉल संघ हरियाणा के अध्यक्ष अजय श्योराण, महासचिव श्रीपाल सिंह, कोषाध्यक्ष बिट्टू सैनी और मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड ने सभी खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप में अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।