शिमला, 02 फरवरी : राजधानी शिमला में नशे का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। युवा वर्ग खासतौर पर इसकी चपेट में आ रहा है। चिंता की बात यह है कि अब युवतियां भी नशे की लत में पड़ रही हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने एक युवती से हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है।
लालपानी में पुलिस ने पकड़ी हेरोइन
शनिवार शाम को सदर थाना पुलिस की एम टीम गश्त कर रही थी। जब पुलिस दल शिक्षा निदेशालय लालपानी शिमला के पास पहुंचा तो वहां एक युवती को बेंच पर बैठा देखा। पुलिस को देखते ही युवती घबरा गई और अपनी जेब से कुछ बाहर फेंक दिया। इसके बाद वह वहां से जाने लगी। युवती की संदिग्ध हरकतों को देखकर पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की। पुलिस ने मौके पर ही गवाहों की मौजूदगी में जांच की तो पाया कि युवती ने जो वस्तु फेंकी थी उसमें 2.060 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) था और इसके बाद पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर उसका नाम और पता पूछा। युवती की पहचान 26 वर्षीय शिवानी निवासी बालूगंज शिमला के रूप में हुई।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि हेरोइन की मात्रा कम होने के कारण युवती को फिलहाल नोटिस पर छोड़ दिया गया है। लेकिन पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि यह नशे की खेप कहां से आई और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। मिशन क्लीन अभियान के तहत बीते एक महीने में 46 एफआईआर दर्ज कर 85 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कई संगठित गिरोह भी शामिल हैं। हाल ही में पुलिस ने ऑनलाइन ड्रग तस्करी करने वाले संदीप शाह गैंग का पर्दाफाश किया था। इस गैंग के सरगना संदीप शाह को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है।