सावधान! साइबर ठग लोगों को लूटने के लिए अपना रहे नए-नए तरीके, बना रहे फर्जी वेबसाइट्स
ऑनलाइन शॉपिंग से बैंक खाते में सेंध
नया प्रोडक्ट खरीदने का प्लान है, तो आपको भी कुछ गलतियां हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए। अकसर लोग सस्ते के चक्कर में कुछ ऐसी लापरवाही कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है और स्कैम करने वाले आसानी से बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करना भला किसे पसंद नहीं, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कुछ सावधानियां बरतना भी जरूरी है। ऑनलाइन सेल शुरू होते ही स्कैम करने वाले भी एक्टिव हो जाते हैं और आप लोगों की एक छोटी सी गलती पर आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर देते हैं। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखेंगे, तो स्कैम करने वालों के मंसूबों पर बहुत ही आसानी से पानी फेर सकते हैं।
डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग करते समय फेक साइट से बचें। स्कैम करने वाले शातिर तरीके से एक डमी साइट को डिजाइन करते हैं, जो देखने से आपको हु-ब-हू ऑरिजनल जैसी लगेगी। साइट बनाने के बाद लोगों को ठगने के लिए तगड़ा डिस्काउंट का लालच देंगे और फिर जैसे ही आप स्कैम करने वालों के जाल में फंसेंगे और पेमेंट करेंगे आपके साथ स्कैम हो जाएगा।