बद्दी पुलिस की बड़ी सफलता : 104.570 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद मुकदमा में मुख्य नशा तस्कर गिरफ्तार
बद्दी से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट :-
बद्दी पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक की सबसे बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी को अंजाम दिया । इस सफलता में पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने 104.570 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा जब्त करके, नशा तस्करी के मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार किया है ।
कार्यवाही की ऐसे हुई शुरुआत
पिछले महीने दिसंबर के समय पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने स्पेशल सेल एक्स के सहयोग से 44.150 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद किया था । इस अभियान के तहत, आरोपी सतनाम सिंह पुत्र सवरण सिंह, निवासी गांव एवं डाकघर मखन भिंडी, जंडियाला गुरु, तहसील एवं जिला अमृतसर, पंजाब, उम्र 38 वर्ष) को नया बस स्टैंड नालागढ़ के निकासी गेट से गिरफ्तार किया गया
इस मामले में पुलिस थाना नालागढ़ में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी रखी गई, जिसके तहत आगे की कार्यवाही में आरोपी के घर पर छापेमारी की गई और अतिरिक्त 60.420 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद किया गया था ।
2 महीनों के अंदर ही मुख्य सरगना किया गिरफ्तार
जब बद्दी पुलिस ने मामले की गहन जांच की तो 03 फरवरी 2025 को नालागढ़ पुलिस की टीम ने नशा तस्करी के मुख्य सरगना सुखप्रीत सिंह उर्फ हनी उर्फ सुख (पुत्र बुध सिंह, निवासी गांव मखन भिंडी, जंडियाला गुरु, तहसील एवं जिला अमृतसर, पंजाब) को गिरफ्तार किया । बद्दी पुलिस ने यह गिरफ्तारी नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने के संकल्प के तहत की है, जो क्षेत्र में नशे की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता है ।
क्या बोले एएसपी बद्दी अशोक वर्मा और कैसे कर रहे आगे की कार्रवाई
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आज माननीय अदालत, नालागढ़ में पेश किया जाएगा । और भी अभी इस मामले की गहन जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।