दिल्ली मे नई सरकार की शपथ 20 को कौन बनेगा सीएम? प्रधानमंत्री समेत ये होंगे शपथग्रहण में शामिल
करीब 26 साल बाद देश की राजधानी में सत्ता हासिल करने के बाद नए सरकार के शपथग्रहण समारोह को खास बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। भाजपा की योजना हरियाणा में हुए शपथग्रहण की तरह ही दिल्ली में राजग का शक्ति प्रदर्शन कराने की है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुधवार को होगी, जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। इसके बाद पार्टी नेता उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे और 20 फरवरी को रामलीला मैदान में नई सरकार का शपथग्रहण होगा। सीएम पद के लिए अब भी सस्पेंस जारी है। सरकार की कमान किसके हाथ होगी, इसका खुलासा मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की तर्ज पर विधायक दल की बैठक में ही होगा।
भाजपा के सूत्रों ने बताया, नई सरकार के गठन की तैयारी पूरी कर ली गई है। शपथग्रहण की तारीख और जगह से लेकर मेहमानों की सूची को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। शपथ समारोह में 20 हजार लोगों को जुटाने की योजना बनाई जा रही है।
26 साल बाद सत्ता, समारोह को खास बनाने की तैयारी
करीब 26 साल बाद देश की राजधानी में सत्ता हासिल करने के बाद नए सरकार के शपथग्रहण समारोह को खास बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। भाजपा की योजना हरियाणा में हुए शपथग्रहण की तरह ही दिल्ली में राजग का शक्ति प्रदर्शन कराने की है। नए सीएम के शपथ में खुद पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा और एनडीए शासित 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, कई उद्योगपति, फिल्मी सितारे