शिमला के पनोग में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, पत्युड़ गांव का रहने वाला था सुशील, आउटसोर्स पर था तैनात
जिला शिमला के शोघी क्षेत्र के पनोग गांव में बिजली लाइन की मरम्मत कार्य के दौरान कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है
शोघी क्षेत्र के पनोग गांव में बिजली लाइन की मरम्मत कार्य के दौरान कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुशील कुमार निवासी पत्युड़ के रूप में हुई है घटना सोमवार सुबह की है, जब बिजली बोर्ड को पनोग गांव के लोगों ने बिजली आपूर्ति बंद होने की सूचना मिली
सूचना मिलते ही सुशील कुमार और उनका एक अन्य साथी लाइन के मरम्मत कार्य के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि पनोग के समीप ट्रांसफार्मर पर मरम्मत कार्य करने से पहले सुशील कुमार जियो स्विच निकालते समय किसी कारणवश करंट की चपेट में आ गया। इस वजह से वह अचेत होकर गिर पड़ा। साथ आए अन्य कर्मी ने आसपास के लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले गए।
आईजीएमसी में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही बिजली बोर्ड के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सुशील कुमार आउटसोर्स पर बिजली बोर्ड में बतौर लाइन कर्मी सेवाएं दे रहे थे। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
बिजली बोर्ड जतोग उपमंडल के एसडीओ योगेश कुमार ने बताया कि दुखद घटना में करंट लगने से लाइन कर्मी की मौत हुई है। बिजली बोर्ड की परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।