मोबाइल खोलेगा नशा तस्करों के राज, संजौली में मंडी के युवक की मौत प्रकरण में फोरेंसिक जांच शुरू
शिमला के संजौली में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत मामले में शिमला पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। फोरेंसिक जांच में साहिल का मोबाइल नशा तस्करों से जुड़े कई अहम खुलासे कर सकता है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक के मोबाइल से कई लोगों को व्हाटऐप कॉल की गई थी। मामले की जांच के लिए शिमला पुलिस फारेंसिक विशेषज्ञ की मदद भी ले रही है। संजौली समिट्री रोड पर एक मकान के लैंटल पर युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान साहिल उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक युवक मंडी जिला के बलद्वाड़ा का रहने वाला था। घटनास्थल पर पुलिस को शराब की खाली बोतलें और नशे की अन्य सामग्री भी मिली है, जिसके बाद युवक की मौत होने का कारण नशे की ओवरडोज़ माना जा रहा था। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी में मोरफेन का मात्रा पाई गई है।
मामले की जांच के लिए शक के आधार पर चार युवकों को पूछताछ के लिए तलब किया है। मामले की जांच के लिए शिमला पुलिस की टीम युवक की मोबाइल की सीडीआर डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि साहिल कुछ लोगों से व्हाट्सऐप कॉल के जरिए बात की थी। युवक मंडी से शिमला क्यों आया था, और संजौली में किसके पास रुका इसका भी पुलिस पता लगा रही है। एएसपी शिमला रतन नेगी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए युवक का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।