हिमाचल प्रदेश के शहरों में अब LPG की जगह PNG
सिलेंडर भरवाने के झंझट से लोगों को मिलेगी मुक्ति, पाइप से सीधे रसोई तक पहुंच जाएगा ईंधन
हिमाचल प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में अब एलपीजी सिलेंडर की जगह पीएनजी ईंधन मुहैया करवाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के अधिकतर बड़े शहरों का सर्वे कर प्लान तैयार किया जा रहा है। अकेले कांगड़ा व चंबा जिला के ही छह शहरों को नई सुविधा देने के लिए चुना गया है, जहां पाइप के जरिए लोगों के किचन तक पीएनजी पहुंचाई जाएगी। जानकारी के अनुसार पहले चरण में यह सुविधा कांगड़ा जिला के देहरा, ज्वालामुखी, कांगड़ा, पालमपुर और धर्मशाला में शुरू की जाएगी। इसके अलावा चंबा में भी पीएनजी सप्लाई की सुविधा शुरू की जाएगी। कांगड़ा के देहरा में पाइप लाइन बिछाने का काम जारी हो चुका है। पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस को पाइप के जरिए सीधे लोगों के किचन तक पहुंचाया जाएगा। इसका यह फायदा होगा कि लोगों को एलपीजी सिलेंडर भरवाने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि पीएनजी की आपूर्ति 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
पीएनजी की आपूर्ति पाइपलाइन के जरिए की जाती है, इसलिए इसमें सिलेंडर की ज़रूरत नहीं होती है। पीएनजी की आपूर्ति और मीटरिंग बिजली की तरह ही की जाती है यानी आप जितना ईंधन खर्च करेंगे, उतना ही बिल चुकाना पड़ेगा। बता दें कि पाइप्ड नेचुरल गैस यानी पीएनजी प्राकृतिक गैस का एक रूप है। पीएनजी को हल्के स्टील और मीडियम डेनसिटी पॉलिथिलीन पाइप के जरिए घरों, कारोबार और उद्योगों में सप्लाई किया जाता है। पीएनजी, सीएनजी के समान है, लेकिन घरेलु इस्तेमाल के लिए इसकी आपूर्ति पाइपलाइन के जरिए की जाती है।
एलपीजी की तुलना में सस्ती और सुरक्षित
हमेशा में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी के मुकाबले पीएनजी ज्यादा सेफ है