हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी, परेशान हुए छात्र
शुक्रवार को आयोजित दसवीं कक्षा के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में श्रृंखला (सीरीज) में भारी गड़बड़ी देखने को मिली।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इस गड़बड़ी के कारण विद्यार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को आयोजित अंग्रेजी की बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्रों की श्रृंखला (सीरीज) में भारी गड़बड़ी देखने को मिली।
बिलासपुर के दधोल और सलोआ स्कूल में दिए ए सीरीज के प्रश्न पत्र में सीरीज बी के प्रश्नपत्र जुड़ हुए मिले। जबकि कन्या विद्यालय बिलासपुर में दिए ए सीरीज के प्रश्न पत्र में प्रश्न नंबर 11 के सिर्फ दो ही विकल्प दिए गए गए, जबकि इसमें चार विकल्प होने चाहिए थे। जबकि प्रश्न 12 प्रश्न पत्र में था ही नहीं। हालांकि यह गड़बड़ी कुछ ही विद्यार्थियेों को दिए प्रश्र पत्र में सामने आई। ऐसी गड़बड़ियों की शिकायत अन्य स्कूलों से भी सामने आ रही है। परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू हुई, लेकिन इस त्रुटि के कारण कई परीक्षार्थियों को एक घंटे की देरी से परीक्षा शुरू करनी पड़ी।
कुछ परीक्षा केंद्रों में इस गलती का पता 11:00 बजे के बाद चला, जिससे विद्यार्थियों को मानसिक तनाव झेलना पड़ा। कुछ स्कूलों में इस समस्या को हल करने के लिए प्रश्न पत्र की फोटोकॉपी करवाकर छात्रों को उपलब्ध कराए गए, जबकि अन्य केंद्रों में इस अव्यवस्था के कारण परीक्षा में देरी हुई। इस लापरवाही के कारण विद्यार्थियों को उनके निर्धारित समय से कम समय मिला, जिससे वे अपना उत्तर पत्र पूरा नहीं कर सके। विभाग के अधिकारियों की ओर से इस गड़बड़ी के बारे में बोर्ड को अवगत कराया गया है।