बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, तीन जगह मिली हेरोइन की खेप, फिरोजपुर में तस्कर गिरफ्तार
पंजाब में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिये अलग-अलग तीन जगह नशे की खेप गिराई गई। अमृतसर बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक ड्रोन को भी मार गिराया है। वहीं फिरोजुपर में नशे की खेप उठाकर ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार किया है।
पाकिस्तान से आया नशा और आरोपी तस्कर गिरफ्तार।
पंजाब के अमृतसर में सीमा पार से पाकिस्तानी तस्करों की ओर से ड्रोन के जरिये भेजी गई हेरोइन और हथियारों की खेप को बीएसएफ के जवानों ने बुधवार देर रात रिकवर किया है। बरामद हुई खेप में छह पैकेट हेरोइन, दो पिस्तौल और दो स्मार्टफोन है। यह रिकवरी सीमा के साथ लगते गांव हरदो रतन से हुई है।