काँगड़ा के देहरा में अफीम के 180 से अधिक पौधे जब्त, दो लोग गिरफ्तार
देहरा। कांगड़ा के देहरा में पुलिस ने दो गांवों में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 180 से ज्यादा अफीम के पौधे बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह निवासी बनखंडी और नरेंद्र कुमार निवासी गांव मदीनी के तौर पर पहुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अफीम के पौधे लगाए गए हैं। सूचना मिलने पर हरिपुर थाना और रानीताल पुलिस चौकी की टीमों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर पहले बनखंडी गांव में छापा मारा जहां रणजीत सिंह के खेत से 74 अफीम के पौधे बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने गांव मदीनी में कार्रवाई की, जहां नरेंद्र कुमार के खेत से 106 अफीम के पौधे जब्त किए गए। नरेंद्र को भी हिरासत में ले लिया गया है।