मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया बड़ा एलान, इनसे वापस लेंगे बिजली प्रोजेक्ट
एनएचपीसी, एसजेवीएन से वापस लेंगे बिजली प्रोजेक्ट:सुक्खू
केन्द्रीय उपक्रमों से अतिरिक्त जमीन लेने को भी लड़ेंगे लड़ाई
40 साल पुराना हो गया बैरास्यूल और चमेरा-एक प्रोजेक्ट
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने एक बार फिर बड़ा एलान किया है। सीएम ने कहा है कि केन्द्रीय उपक्रमों एनएचपीसी व एसजेवीएन को बिजली परियोजनाएं दी गई हैं और उनके लिए हिमाचल सरकार की शर्तों को नहीं माना जा रहा है उन्हें वापस लिया जाएगा। इन परियोजनाओं के लिए ली गई अतिरिक्त जमीन भी उनसे वापस ली जाएगी। सीएम ने कहा कि एनएचपीसी का बैरास्यूल प्रोजेक्ट व चमेरा-एक प्रोजेक्ट 40 साल पुराना हो चुका है और कायदे से इसे सरकार को लौटाया जाना चाहिए मगर पूर्व सरकारों के एमओयू ऐसे नहीं थे परंतु अब वर्तमान सरकार व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ेगी और इन परियोजनाओं को उनसे लिया जाएगा। सीएम ने कहा कि एनएचपीसी डूगर परियोजना सरकार से मांग रहा है लेकिन वह परियोजना तभी दी जाएगी जब हमारी शर्तों को वो मानेंगे
विधानसभा में विधायक नीरज नैय्यर के सवाल के उत्तर में सीएम ने कहा कि सरकार एनएचपीसी को पत्र लिखेगी कि बैरास्यूल परियोजना और चमेरा-एक परियोजना उसे वापस लौटाई जाए। उन्होंने कहा कि जब प्राइवेट कंपनियों के साथ हमारा उसी तरह का करार है तो इन केन्द्रीय उपक्रमों को भी हमारी बात माननी होगी। ऐसा नहीं होगा कि 12 फीसदी मुफ्त रॉयल्टी में हमेशा के लिए उनके पास परियोजनाएं रहेंगी। उन्होंने बताया कि एनएचपीसी के पास भी परियोजना के नाम पर 380 बीघा अतिरिक्त जमीन है वहीं बीबीएमबी के पास भी अतिरिक्त रूप से जमीन है और अब उस जमीन पर इनकी धौंस है। सीएम ने कहा कि इन सभी मसलों पर सरकार कानूनी राय लेते हुए