आज वक्फ बिल पर घमासान, 12 बजे होगा पेश, आठ घंटे तक होगी चर्चा, यह है तैयारी
लोकसभा में दोपहर 12 बजे होगा पेश, आठ घंटे तक होगी चर्चा, आज ही पास करवाने की तैयारी
वक्फ संशोधन बिल को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। यह बिल बुधवार दोपहर 12 बजे लोकसभा में आएगा। इस पर आठ घंटे तक चर्चा करवाई जाएगी और फिर इसे बुधवार को ही पारित करवाने की सरकार की पूरी तैयारी है। एनडीए को बहस में बोलने के लिए चार घंटे 40 मिनट का समय मिला है। बाकी के वक्त विपक्ष के नेता बोलेंगे। लोकसभा में बहस के लिए भाजपा, कांग्रेस, जदूयू, टीडीपी समेत सभी पार्टियों ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बिल पर आठ घंटे चर्चा का समय तय किया गया है। इस समय को बढ़ाया जा सकता है, लेकिन सदन की सहमति लेकर के। अब अगर कोई वाकआउट करके बहाना करना चाहता है, चर्चा से भागना चाहता है, तो उसको हम रोक नहीं सकते। हर दल को अपना पक्ष रखने, अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।
संसदीय कार्य मंत्री ने यह भी कहा कि बुधवार को प्रश्नकाल के तुरंत बाद इस बिल को विचार एवं पारित किए जाने के लिए सदन में रखना चाहता हूं और चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि संसद का यह सत्र चार अप्रैल तक है। लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी इस बिल को पारित कराना होगा। राज्यसभा में भी तो चर्चा के लिए समय देना पड़ेगा न हमें। लोकसभा जितनी महत्त्वपूर्ण है, उतनी ही महत्त्वपूर्ण राज्यसभा भी है। उन्होंने कहा कि अब अगर दो दिन लोकसभा में ही चर्चा होगी, तो राज्यसभा के लिए समय बचेगा क्या। किरेन रिजिजू ने कहा कि इतना अच्छा बिल हम लोग लेकर आए हैं। रिकॉर्ड में दर्ज होगा कि किसने समर्थन किया और किसने विरोध।