चिट्टे की पुड़िया निगलने वाले काँगड़ा रक्कड़ के युवक की माैत
हमीरपुर जिले के बड़सर थाना के तहत पकड़े जाने के डर से चिट्टे की पुड़िया निगलने वाले जिला कांगड़ा के रक्कड़ निवासी आरोपी युवक की मौत हो गई है।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर थाना के तहत पकड़े जाने के डर से चिट्टे की पुड़िया निगलने वाले जिला कांगड़ा के रक्कड़ निवासी आरोपी युवक की मौत हो गई है। बड़सर थाना पुलिस ने 25 जनवरी को आरोपी को 15 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा था लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम को चकमा देकर चिट्टे की पुड़िया निगल ली। इसके बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ गई और उसे एम्स बिलासपुर ले जाया गया।