विमल नेगी के फोन की तलाश, झील में उतारे गोताखोर, चीफ इंजीनियर का गैजेट मिला, तो खुलेंगे अहम राज
पुलिस ने झील में उतारे गोताखोर; चीफ इंजीनियर का गैजेट मिला, तो खुलेंगे अहम राज
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी के मौत मामले की जांच को लेकर शिमला पुलिस की एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। शिमला पुलिस चीफ इंजीनियर विमल नेगी के मोबाइल की तलाश में जुटी है। विमल नेगी के मोबाइल ढूंढने के लिए बिलासपुर जिला में गोबिंदसागार झील में जहां पर विमल नेगी का शव मिला था उस क्षेत्र के आसपास भी मोबाइल की तलाश कर रही है। चीफ इंजीनियर विमल नेगी के मोबाइल की तलाश के लिए भाखड़ा डैम में गोताखोर भी उतारे हैं, लेकिन अभी तक चीफ इंजीनियर विमल नेगी के मोबाइल पता नहीं चला है। मोबाइल का पता लगने के बाद से चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। मामले की जांच के लिए शिमला पुलिस की एसआईटी सीडीआर डिटेल भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी निदेशक देशराज से चीफ इंजीनियर विमल नेगी के साथ बात हुई थी।
गौर हो कि विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने पुलिस को दी शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि उनके पति पिछले छह माह से पावर कॉरपोरेशन के उच्च अधिकारियों विशेष कर देशराज निदेशक एवं प्रबंध निदेशक द्वारा मानसिक रूप से प्रताडि़त व दुव्र्यवहार किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति विमल नेगी को अधिकारियों द्वारा बार-बार प्रशासनिक कार्रवाई की धमकी दी जा रही थी जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।