🌟 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में कल से पंचकूला से शुरू होगी ‘एक यात्रा देशभक्ति के नाम’
🌟 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से कल उनके आवास ‘संत कबीर कुटीर’ पर डोम समाज, प्राइवेट एडेड कॉलेज एसोसिएशन और नेशनल एंड स्टेट टीचर अवार्ड संगठन सहित 11 विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
🌟 भारत के प्रथम “खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025” का आयोजन 19 मई से 24 मई तक केन्द्र शासित प्रदेश दीव में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए हरियाणा राज्य की महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम के लिए चयन ट्रायल 13 मई को पलवल में होंगे।
🌟 हरियाणा सरकार ने राज्य में हरित खाद को बढ़ावा देने और किसानों को रासायनिक खाद पर निर्भरता से मुक्त करने के उद्देश्य से एक बड़ी योजना की घोषणा की है। अब जो किसान अपनी जमीन पर ढेंचा हरित खाद के रूप में उगाएंगे, उन्हें सरकार की ओर से नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि ढेंचा उगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह योजना पहली बार प्रदेशभर में लागू की जा रही है, जिससे हजारों किसानों को लाभ होगा।
🌟 हरियाणा में सिंचाई तथा जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत परियोजना क्षेत्र में पुलों और पुलियों के निर्माण की अनुमति अब 60 दिन के अंदर मिलेगी। राज्य सरकार ने इस सेवा को हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के दायरे में लाते हुए इसकी समय-सीमा निर्धारित की है।
🌟 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से कल चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से कई सुधार लागू किए हैं, जिससे फर्म पंजीकरण प्रक्रिया सरल हुई है और कर भुगतान सुव्यवस्थित हुआ है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को 1 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आने का निमंत्रण भी दिया।
🌟 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने डबवाली हल्का से आए विभिन्न सरपंचों से बातचीत में कहा कि प्रदेश की पंचायतों में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। पिछले 6 माह में डबवाली हल्का की 21 पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत 14.10 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।