कुरुक्षेत्र । प्रजापति समाज ने आज कुरुक्षेत्र स्थित धर्मशाला में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणबीर सिंह गंगवा का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस विशेष अवसर पर समाज के सैकड़ों लोगों ने फूल मालाओं से मंत्री गंगवा का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में धर्मशाला कमेटी द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर, पगड़ी पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया।
धर्मशाला के प्रधान पवन कुमार कानूनगो, पूर्व प्रधान भवानी दास, पूर्व उप-प्रधान मोहन सिंह मिर्जापुर, कोषाध्यक्ष हरिओम शोकल, सतीश सरोहा महासचिव और पूरी कमेटी ने पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा को भी सम्मान देते हुए उनका स्वागत किया। इस भव्य समारोह में समाज की एकता, सम्मान और योगदान की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
समाज के विकास को मिलेगी नई दिशा: गंगवा
मंच से संबोधित करते हुए मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अति पिछड़ा वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है। उन्होंने समाज की सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन देते हुए घोषणा करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में 62 लाख रुपये की लागत से एक भव्य “गुरु दक्ष प्रजापति चौक” का निर्माण शीघ्र किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस बार गुरु दक्ष प्रजापति जयंती को राज्य स्तर पर धूमधाम से मनाया जाएगा और इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए जाने का प्रयास किया जाएगा।
गुरु दक्ष शिक्षण संस्थान के लिए पूर्ण सहयोग
मंत्री गंगवा ने धर्मशाला कमेटी द्वारा कुरुक्षेत्र-कैथल रोड़ पर साढ़े तीन एकड़ भूमि खरीदने पर बधाई देते हुए कहा कि इस भूमि पर बनने वाले गुरु दक्ष शिक्षण संस्थान के निर्माण में वे तन, मन और धन से पूरा सहयोग करेंगे। समाज ने भी उनके नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताते हुए उन्हें भावी मुख्यमंत्री के रूप में देखने की उम्मीद जताई।
गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने बढ़ाई गरिमा
इस ऐतिहासिक मौके पर सरपंच रामलाल अरनेचा, जिले सिंह क्योड़क, रामफल डाचर, दर्शन कैथल, प्रकाश कैथल, राजपाल कैथल, ईश्वर ढांड, जॉनी बंदराना, विनोद डीग, कुलदीप धुरान, मनोज रामगढ़, प्रदीप तिगरी जिलाध्यक्ष कुरुक्षेत्र, बाबू राम, कृष्ण सिरसमा, बलजीत कौल, श्याम राजौंद, प्रदेशाध्यक्ष नरेश गोहाना, प्रेम ठेकेदार गन्नौर, नरेंद्र बनियानी, सदस्य माटी कला बोर्ड हरियाणा, राजेंद्र कुरुक्षेत्र, जोगेंद्र सेठा जिलाध्यक्ष सोनीपत, सुभाष कुराड कैथल जिलाध्यक्ष, लाल सिंह आर्य, दरबार सिंह, सूरजभान, प्रेम माजरा, गोपी राम चोलियां, बल्ली राम डाचर, मास्टर रतनलाल ढांड, दलबीर घराड़सी, पृथ्वी ढांड, रामचरण रत्तेवाल, काला ढाबे वाला, राजू पाई, सुरेंद्र कालिया, रामरूप बाले, ईमरत नौच, सुरेश, बलबीर नौच, प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण टीक, डॉ अरविंद कल्याण, सुनील किठाना सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। यह आयोजन न केवल समाज की एकता का परिचायक था, बल्कि मंत्री रणबीर गंगवा के नेतृत्व में प्रजापति समाज के विकास की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हुआ। पूरे प्रदेश में यह संदेश गया कि जब समाज संगठित होता है, तो उसकी आवाज़ सत्ता के गलियारों तक ज़रूर पहुंचती है।