पंजाब में नशेड़ी कार चालक ने किशोर को उड़ाया, कई फुट हवा में उछल कर गिरा, कीरतपुर में दिल दहला देने वाला हादसा
पंजाब के कीरतपुर साहिब में नशेड़ी कार चालक की लापरवाही से 16 साल के किशोर की मौत हो गई। आरोपी कार चालक ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह कई फुट हवा में उछल कर सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गई। हादसे का वीडियो सामने आया है।
नशे में धुत कार चालक ने सड़क किनारे जा रहे 16 साल के किशोर टक्कर मार दी। आरोपी चालक नशे में था और कार को स्पीड में दौड़ा रहा था। इस भयानक हादसे में गुरतेज सिंह (16) की मौत हो गई। हादसा पंजाब के कीरतपुर साहिब के नजदीकी गांव गरदला बस अड्डे पर हुआ है। इस दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कार चालक की लापरवाही से किशोर की मौत हो गई।